दिल्ली के द्वारका में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या

Last Updated 23 Mar 2021 03:23:58 PM IST

दिल्ली में द्वारका के जाफरपुर कलां इलाके में 43 वर्षीय सेवानिवृत्त सेना के जवान की 2 अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।


दिल्ली में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या

पीड़ित मुकेश उर्फ फौजी पर सोमवार की शाम को हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना शाम 5.30 बजे के आसपास हुई। जब मुकेश अपने दोस्तों के साथ खेत में बैठा था, तभी अचानक 2 बाइक सवार वहां आए और मुकेश से उसके भाई राकेश के बारे में पूछकर उसका ध्यान बंटाया।

द्वारका के पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीना ने कहा, "अचानक ही राकेश के बारे में पूछताछ करने वाले व्यक्ति ने मुकेश पर पिस्टल तान दी और उस पर लगभग 3-4 गोलियां दाग दीं। गोली चलाने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से भाग गया। पीड़ित को उसका भतीजा अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।"



पुलिस ने कहा कि चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और दोनों आरोपियों की तलाश जारी है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment