Saif Ali Khan: हमले के बाद अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा से मिले सैफ

Last Updated 23 Jan 2025 07:23:56 AM IST

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने यहां अपने घर पर चाकू से हमले के बाद उन्हें अस्पताल ले जाने वाले ऑटो-रिक्शा चालक भजन सिंह राणा (Bhajan Singh Rana) से मुलाकात की और मदद करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।


अभिनेता ने चालक को कुछ पैसे भी दिए और जरूरत पड़ने पर उन्हें हरसंभव मदद का आासन दिया।

ऑटोरिक्शा चालक ने कहा, मैं कल अस्पताल में उनसे (सैफ से) मिला। उन्होंने अस्पताल पहुंचाने में मदद करने के लिए मुझे धन्यवाद देने के लिए बुलाया था। उन्होंने मेरी सराहना की। मुझे उनसे और उनके परिवार से आशीर्वाद मिला।

राणा ने कहा, उन्होंने (खान) मुझे अपनी मां (शर्मिला टैगोर) से मिलवाया और मैंने उनके पैर छुए। उन्होंने मुझे जो भी सही लगा, रुपये दिये और कहा कि जब भी मुझे मदद की जरूरत होगी, वह उपलब्ध रहेंगे।

सोलह जनवरी की रात यहां बांद्रा क्षेत्र में स्थित एक अर्पाटमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित 54 वर्षीय अभिनेता के घर में उनपर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था। हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया।

इसके बाद खान को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। चिकित्सकों ने उनकी रीढ में फंसा चाकू का टुकड़ा सफलतापूर्वक बाहर निकाला था।

खान को मंगलवार शाम यहां स्थित लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। खान ने मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहलेंिसह राणा से मुलाकात की थी।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment