दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने LNJP हॉस्पिटल में ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके माता-पिता ने सरकारी लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में गुरूवार को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली।
CM केजरीवाल ने ली कोविशील्ड की पहली डोज |
कोविशिल्ड टीके की खुराक पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल के पिता गोविंद राम केजरीवाल और माता गीता देवी को दी गई। इसके बाद अरविंद केजरीवाल को टीका लगाया गया।
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal and his parents get the first dose of the #COVID19 vaccine at LNJP hospital.
— ANI (@ANI) March 4, 2021
People above 60 years of age and those above 45 years with comorbidities are getting inoculated in this phase of COVID-19 vaccination. pic.twitter.com/WRzlN0gq4A
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज मेरे माता-पिता और मैंने टीका लगवाया। हम सभी ठीक हैं। टीके के बारे में अब कोई संदेह नहीं रहना चाहिए। मेरा अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग टीकाकरण करवाएं।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यकता महसूस होने पर दिल्ली सरकार जनता के लिए और अधिक टीकाकरण केंद्र खोलेगी।
देश में एक मार्च से आरंभ हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोग तथा विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45-59 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को दिल्ली के 192 अस्पतालों में टीका लगाया जा रहा है।
| Tweet |