ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के ASI ने की खुदकुशी, PCR वैन में मारी खुद को गोली

Last Updated 27 Feb 2021 10:50:57 AM IST

दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने आज खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एएसआई की पहचान तेजपाल (55) के रूप में हुई है।


दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) ने शनिवार की सुबह पश्चिम दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर पर ड्यूटी के दौरान पीसीआर वैन में अपनी सर्विस पिस्तौल से कथित रूप से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

अधिकारियों ने बताया कि एएसआई तेज पाल (55) पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) में तैनात थे। वह गाजियाबाद के राजनगर में रहते थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना के बारे में सुबह करीब सात बजे सूचना मिली और घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएसआई ने कथित रूप से अपने सीने में गोली मारी थी। उन्होंने बताया कि पीसीआर वैन के ड्राइवर एएसआई को एबीजी अस्पताल ले गये जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

अपराध शाखा की टीम ने पीसीआर वैन का मुआयना किया। मामले की जांच जारी है।

 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment