ब्लू लाइन पर कल सुबह 9.30 बजे तक प्रभावित रहेगी दिल्ली मेट्रो सेवा

Last Updated 20 Feb 2021 11:59:27 AM IST

रविवार को द्वारका मेट्रो स्टेशन पर ट्रैक की मरम्मत के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवाएं थोड़ी देर के लिए प्रभावित रहेंगी।


सुबह 9.30 बजे से पूरी ब्लू लाइन में सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी। नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/ वैशाली से जनकपुरी पश्चिम खंड पर मेट्रो सेवाएं रविवार के समय सारणी के अनुसार एक लूप में उपलब्ध रहेंगी।

नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेक्शन तक मेट्रो सेवा सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

इस खंड पर चल रहे ट्रैक के रखरखाव के कारण जनकपुरी पश्चिम-द्वारका खंड पर सेवाओं को निलंबित कर दिया जाएगा। हालांकि, मेट्रो ट्रेनें द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका के बीच चलती रहेंगी।

इस अवधि के दौरान स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर यात्रियों को सूचित करने के लिए नियमित रूप से घोषणा की जाएगी।
 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment