दिल्ली के सदर बाजार में मकान ढहा, तीन की हालत नाजुक

Last Updated 09 Feb 2021 01:14:50 PM IST

उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मंगलवार सुबह एक मकान ढह गया, जिसमें पांच लोग फंस गए थे लेकिन बाद में उन्हें अग्निशमन विभाग द्वारा बचा लिया गया।


दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, "घटनास्थल पर दमकल की कुल 6 गाड़ियां भेजी गईं। अब तक पांच लोगों को बचाया गया है। उनमें से दो सुरक्षित हैं लेकिन 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।"

अग्निशमन विभाग को पूर्वाह्न 10.30 बजे कुरैशी नगर, गली चरखी वाली, सदर बाजार से मकान के ढहने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की गाड़ियों को भेजा गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह एक पुरानी बिल्डिंग थी। ऊपरी मंजिल ढह गई है।"

अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बचाव अभियान अपराह्न 2.31 बजे रोक दिया गया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना के बारे में ट्वीट किया और चिंता जताई।

उन्होंने कहा, ‘‘सदर बाजार इलाके में एक रिहायशी इमारत के ढहने से बेहद फिक्रमंद हूं। बचाव एवं चिकित्सकीय टीमें तथा जिला प्रशासन मौके पर है। बचाव अभियान चल रहा है और मैं लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं। ‘‘

उत्तर दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की।

प्रकाश ने कहा, ‘‘मैंने राहत कार्य शुरू करने और घायलों एवं स्थानीय लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर दिए हैं।‘‘

आईएएनएस/भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment