दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी से 34 हजार ठगे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल से 34 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच साइबर सेल को सौंप दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी हर्षिता से 34 हजार ठगे |
आईआईटी इंजीनियर हर्षिता की ओर से थाने में दर्ज कराई शिकायत के मुताबिक हर्षिता ने पुराना सोफा सेट और कम्प्यूटर टेबल बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन दिया था। राघवेंद्र नामक शख्स ने हर्षिता को कॉल कर 21 हजार रुपये में सोफा एवं टेबल खरीदने की इच्छा जताई और आनलाइन भुगतान करने की बात कही।
राघवेंद्र ने पैसे का भुगतान करने के लिए हषिर्ता के खाते में जमा करने के लिए शिकायतकर्ता के खाते में दो रुपए पेटीएम से जमा किए और बार कोड भेजकर स्कैन करने के लिए कहा। दो बार स्कैन करने के बाद हषिर्ता के खाते से 20 हजार रुपए निकल गए। इस पर राघवेंद्र ने हषिर्ता से कहा कि बैंक खाते में कुछ समस्या आ रही है, इसलिए गूगलपे के जरिए भुगतान करने की बात कही।
साथ ही 21 हजार रुपए के भुगतान के अलावा 20 हजार रुपए लौटाने का भी वादा किया। लेकिन आरोपी ने एक बार फिर बार कोड स्कैन कराकर हषिर्ता के खाते 14 हजार रुपए निकाल लिए।
जब हषिर्ता ने आरोपी के मोबाइल नम्बर पर कॉल किया तो वह बहाने बनाता रहा और बाद में फोन उठाना ही बंद कर दिया। डीसीपी अंटो अल्फोंस ने कहा कि जांच के लिए मामले को साइबर सेल को सौंप दिया गया है।
| Tweet |