दिल्ली : बर्ड फ्लू को लेकर सीएम केजरीवाल ने ली बैठक
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद मुख्य सचिव विजय देव व वेटनरी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम भी मौजूद थे।
![]() दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो) |
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को बर्ड फ्लू को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा। साथ ही उन्होंने पक्षियों वाले पार्कों की निगरानी बढ़ाने और मृत पक्षियों के ज्यादा से ज्यादा सैम्पल लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को किसी भी प्रकार से अफवाह न फैले, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा है।
गौरतलब है कि राजधानी में बर्ड फ्लू के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बाहर से पैकेज्ड चिकन और जिंदा पक्षी लाने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा गाजीपुर मुर्गा मंडी को दस दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
तालाब में मरी मिली बत्तख संजय झील के बाद द्वारका सेक्टर-23 के तालाब में एक बतख मरी मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची टीम ने सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया। साथ ही तलाब के आसपास के क्षेत्र को सेनिटाइज कराया गया।
| Tweet![]() |