कड़ी सुरक्षा में दिल्ली पहुंची लोगों की रक्षा करने वाली कोविशील्ड

Last Updated 13 Jan 2021 01:51:46 AM IST

दिल्ली के केंद्रीय भंडारण केंद्र राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में मंगलवार दोपहर को कोविशील्ड टीके की पहली खेप पहुंच गई।


कड़ी सुरक्षा में दिल्ली पहुंची लोगों की रक्षा करने वाली कोविशील्ड

आरजीएसएसएच के चिकित्सा अधीक्षक डा. बीएल शेरवाल ने बताया कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के कोविड-19 टीके की करीब ढाई लाख खुराक अस्पताल पहुंचाई गई है। टीके की इस खेप को लेकर सुबह करीब दस बजे स्पाइसजेट का प्लेन दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। उसके बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल तक उसे सुरक्षित ढंग से पहुंचाने में सहयोग के लिए ग्रीन कोरिडोर (निर्बाध मार्ग) कायम किया। टीके को लेकर ट्रक करीब तीन बजकर 10 मिनट पर अस्पताल पहुंचा। आरजीएसएसएच में टीके के भंडारण के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।

टीका भंडारण केंद्र, इर्दगिर्द फूलप्रूफ सुरक्षा :  पुलिस उपायुक्त (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) राजीव रंजन ने बताया कि भंडार स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं और पुलिस नियंत्रण कक्ष की गाड़ियां अपनी गश्त योजना के तहत उसके आसपास भी चक्कर लगाएंगी। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) अमित शर्मा ने कहा  हमने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के भंडारण क्षेत्र में कर्मी तैनात किए हैं। आरजीएसएसएच से ये टीके कड़ी सुरक्षा में विशेष वाहनों से टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचाए जाएंगे। दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी एवं निजी अस्पतालों समेत 89 स्थान निर्धारित किए हैं जहां टीकाकरण के पहले चरण में करीब तीन लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जाएगा।  
मुख्य टीका केंद्र : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, सफदरजंग अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, अपोलो अस्पताल और मैक्स अस्पताल आदि उनमें शामिल हैं। स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डा. नूतन मूंडेजा के अनुसार लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में 16 जनवरी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मौजूदगी में सादे समारोह में टीकाकरण शुरू होने की संभावना है।
भारत के दवा नियामक ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन को देश में सीमित आपात उपयोग की मंजूरी दी थी। कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय एवं ब्रिटिश स्वीडिश कंपनी आस्ट्रेजेनेका ने विकसित किया है और उसका उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने किया है। कोवैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा विकसित स्वदेशी टीका है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment