MBBS student death in Russia : रूस में MBBS छात्रा की मौत, मध्य प्रदेश सरकार ने की केंद्र से शव भारत लाने की अपील

Last Updated 13 Oct 2024 10:30:58 AM IST

MBBS student death in Russia : रूस में सड़क दुर्घटना में मध्य प्रदेश की रहने वाली एमबीबीएस छात्रा कुमारी सृष्टि शर्मा (Kumari Shrishti Sharma) की मौत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी बेटी का पार्थिव शरीर वापस लाया जाएगा।


कुमारी सृष्टि शर्मा

छात्रा (Kumari Shrishti Sharma) के परिवार ने प्रदेश सरकार से अंतिम संस्कार के लिए शव वापस लाने की अपील की थी।

इसके बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार शव वापस लाने के लिए हर संभव मदद करेगी।

एक अधिकारी ने बताया कि सीएम मोहन यादव ने राज्य गृह विभाग को निर्देश दिया है कि वह केंद्र सरकार से पीड़ित (Kumari Shrishti Sharma)  के परिवार की मदद करने और शव लाने का अनुरोध करे। उन्होंने बताया कि विभाग ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर आवश्यक सहायता मांगी है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम मोहन यादव ने लिखा, "मध्य प्रदेश सरकार ने रूस में अध्ययन कर रही कुमारी सृष्टि शर्मा (Kumari Shrishti Sharma) के शव को भारत वापस लाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।"

परिवार के सदस्यों के अनुसार छात्रा (Kumari Shrishti Sharma) के साथ यह दुखद घटना तब घटी जब कार का टायर अचानक गाड़ी से अलग हो गया, जिससे खिड़की खुल गई और छात्रा जमीन पर गिर गई। कार ने गिरने के बाद उसे कई मीटर तक घसीटा जिससे उसके सिर सहित कई जगहों पर गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित (Kumari Shrishti Sharma)ने कार से सफर करने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। दुर्घटना में ड्राइवर और कार में बैठे अन्य मेडिकल छात्र सुरक्षित बच गए। सृष्टि रूस के उफा में बश्किर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment