Gwalior Girl Kidnapped: ग्वालियर में सरकारी आश्रय गृह में बदमाशों ने किया किशोरी का अपहरण

Last Updated 22 Jul 2024 08:02:52 AM IST

Gwalior Girl Kidnapped: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में छह नाकाबपोश बदमाश एक शरणार्थी केंद्र की चारदीवारी फांदकर घुस गए और वहां से 17 वर्षीय एक किशोरी को अगवा कर लिया।


Gwalior में सरकारी आश्रय गृह में बदमाशों ने किया किशोरी का अपहरण (Symbolic Picture)

बदमाश केंद्र में तब घुसे जब वहां मौजूद महिला गार्ड सो रही थी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल ने बताया कि यह घटना शनिवार देर रात करीब दो बजे शहर के कम्पू इलाके में स्थित आश्रय गृह में हुई।

उन्होंने बताया कि वन-स्टॉप सेंटर (सरकार द्वारा प्रायोजित सुविधा जो हिंसा प्रभावित महिलाओं को आश्रय प्रदान करती है) में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में छह नकाबपोश व्यक्ति परिसर में घुसते और किशोरी को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिए।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आश्रय गृह के कुछ कर्मचारियों की बदमाशों के साथ मिलीभगत थी।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आश्रय गृह के प्रवेश द्वार पर मुख्य महिला गार्ड सोती हुई दिखी।

भाषा
ग्वालियर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment