By Elections : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में 9 बजे तक 17% मतदान

Last Updated 10 Jul 2024 10:25:09 AM IST

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में हो रहे विधानसभा के उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हो रहा है। सुबह नौ बजे तक 17 प्रतिशत मतदान हो चुका था।


मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में उपचुनाव

अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यहां मुकाबला त्रिकोणीय है। भाजपा के कमलेश शाह, कांग्रेस के धीरेन शाह और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के देव रावेन भलावी के बीच मुकाबला है।

चुनाव आयोग के मुताबिक, नौ बजे तक 16.90 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। वोट डालने का काम शाम छह बजे तक चलेगा।

विधानसभा क्षेत्र में कुल दो लाख 57 हजार 866 मतदाता हैं। इनमें से एक लाख 29 हजार 372 पुरुष, एक लाख 28 हजार 492 महिला और दो अन्य मतदाता हैं।

निर्वाचन क्षेत्र में कुल 332 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 62 सेक्टर अधिकारी (रिजर्व सहित), केन्द्रीय पुलिस बल की तीन कंपनियां और जिला पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।

मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए 1485 मतदान कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। कुल 10 मतदान केन्द्र महिला प्रबंधकीय बूथ हैं। कुल 53 मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी लगाई गई है।

मतगणना 13 जुलाई को होगी।

आईएएनएस
छिंदवाड़ा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment