पीएम मोदी आज भोपाल के प्रवास पर, संयुक्त कमांडर सम्मेलन में होंगे सम्मिलित

Last Updated 01 Apr 2023 06:47:47 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक अप्रैल को भोपाल के प्रवास पर आ रहे हैं। यहां संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित होंगे।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

उसके बाद भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि, सैन्य कमांडरों का तीन दिवसीय सम्मेलन 30 मार्च से एक अप्रैल तक हो रहा है। प्रधानमंत्री प्रात: लगभग 10 बजे प्रधानमंत्री भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में इसमें हिस्सा लेंगे। सम्मेलन की विषय-वस्तु रेडी, रिसर्जेन्ट, रेलेवेंट है।

सम्मेलन के दौरान सशस्त्र बलों की युद्ध-भूमि की संयुक्त तैयारियों के मद्देनजर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। सशस्त्र बलों की तैयारी और आत्म-निर्भरता प्राप्त करने की दिशा में डिफेंस इकोसिस्टम की प्रगति की समीक्षा भी होगी।

सम्मेलन में तीनों सशस्त्र बलों के कमांडर और रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। थल सैनिकों, नौ सैनिकों और वायु सैनिकों के साथ समावेशी और अनौपचारिक बातचीत भी होगी। ये सभी चचार्ओं में योगदान करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी लगभग सवा तीन बजे, प्रधानमंत्री भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

आईएएनएस
भोपाल


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment