Indore Bawadi Accident : सीएम शिवराज सिंह ने घायलों से की मुलाकात, जाना हाल, अब तक 35 लोगों की मौत

Last Updated 31 Mar 2023 10:18:51 AM IST

रामनवमी के मौके पर इंदौर में बावड़ी का छत टूटने से हुए हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 का उपचार जारी है। रेस्क्यू अपरेशन अभी तक जारी है।


इंदौर हादसे में अब तक 35 की मौत, CM ने घायलों का जाना हाल

सेना के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे के अगले दिन एक निजी अस्पताल में भर्ती 16 पीड़ितों का हाल-चाल जाना और इसके बाद पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में घटनास्थल का दौरा किया। इस दौरान राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी उनके साथ थे। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



चौहान ने संवाददाताओं से कहा, “प्रशासन ने हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के निर्देश दिए हैं और पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। हम जांच के बाद दोषियों की जिम्मेदारी तय करेंगे और उनके खिलाफ कदम उठाएंगे।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्यभर में जांच कर पता लगाएं कि किन कुओं और बावड़ियों को असुरक्षित तरीके से ढंककर उन पर निर्माण किया गया है और कौन-से नलकूप खुले रखे गए हैं?

उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि इंदौर के मंदिर में हुए हादसे जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। अगर जांच के दौरान निजी या सरकारी जमीन पर कोई कुआं, बावड़ी या नलकूप खतरनाक हालत में मिला, तो संबंधित भूमि मालिक या अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर में रामनवमी पर किए जा रहे हवन के दौरान हुए हादसे के बाद एक शख्स अब तक लापता है और राज्य सरकार की प्राथमिकता उसे ढूंढ निकालना है।

उन्होंने कहा, “मैं कल रातभर बचाव अभियान पर नजर रखता रहा और अधिकारियों से इसकी जानकारी लेता रहा।”

 

गौरतलब है कि रामनवमी के मौके पर गुरुवार को पटेल नगर स्थित बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे और बावड़ी की छत पर बैठकर हवन-पूजन आदि कर रहे थे। इसी दौरान बावड़ी की छत धस गई और उस पर बैठे लोग नीचे गिर गए। लगभग 50 लोग बावड़ी के पानी में जा समाए। इसके बाद से राहत और बचाव कार्य जारी है। सेना को भी राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। रात भर तलाशी अभियान चला और शवों के मिलने का सिलसिला जारी रहा।

हादसा स्थल पर मौजूद भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने संवाददाताओं को बताया कि हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है और 18 लोग घायल हैं।

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला और राहत बचाव दल मौके पर पहुंचा और बावड़ी में गिरे लोगों को रस्सियों की मदद से बाहर निकालने का किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे की जांच के आदेशप दिए हैं और कहा कि घटना में दिवंगत लोगों के परिजनों को पांच- पांच लाख रुपए की राहत राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि: शुल्क उपचार के साथ 50 हजार रुपये प्रति घायल को प्रदान किया जाएगा।

आईएएनएस/ भाषा
इंदौर/नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment