मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी में 4 छात्रों की डूबने से मौत
Last Updated 07 Mar 2022 02:11:27 AM IST
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। नर्मदा नदी में नहाते वक्त चार छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
![]() मध्य प्रदेश की नर्मदा नदी में 4 छात्रों की डूबने से मौत |
पुलिस के अनुसार, बुधनी निवासी छह छात्र नर्मदा नदी के हर्बल पार्क घाट क्षेत्र में रविवार को पिकनिक मनाने आए थे, इसी दौरान वे नर्मदा नदी में नहाने लगे।
नहाते समय एक छात्र का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। उसके बचाने की कोशिश में एक-एक कर चार और छात्र गहरे पानी में चले गए।
इनमें से चार की मौत हो गई और एक को गोताखोरों की मदद से बचा लिया गया। एक छात्र किनारे ही बैठा रहा।
सिटी कोतवाली के अनुसार, रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण ये छात्र बुधनी से यहां पिकनिक मनाने पहुंचे थे।
दोपहर के समय ये छात्र एक-एक कर नदी की गहराई में चले गए और डूबने से उनमें से चार की मौत हो गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।
| Tweet![]() |