जबलपुर में रेमडेसीविर की कालाबाजारी पर 5 को जेल

Last Updated 19 May 2021 10:06:21 AM IST

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में जीवनरक्षक की भूमिका निभाने वाले रेमडेसीविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। जबलपुर में पांच लोगों को छह माह के लिए जेल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं।


रेमडेसीविर की कालाबाजारी पर 5 को जेल

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से कोरोना मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर ऊंचे दामों पर रेमडेसीविर इंजेक्शन बेचने के पांच आरोपियों को चोर बाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत केन्द्रीय जेल जबलपुर में छह माह तक रखने के आदेश दिये हैं।

जीवन रक्षक रेमडेसीविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में जिन पांच व्यक्तियों को चोर बाजारी एवं अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केन्द्रीय जेल में छह माह के लिए निरूद्ध करने के आदेश दिये गये हैं उनमें नरेन्द्र ठाकुर, संदीप कुमार प्रजापति , रामअवतार पटेल, कृष्णपाल सिंह भदौरिया तथा कुमारी शाहजहां बेगम शामिल हैं।

जिला दंडाधिकारी ने पांचों आरोपियों को केन्द्रीय जेल भेजने का यह आदेश पुलिस अधीक्षक से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर दिया है।

आईएएनएस
जबलपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment