Ram Navami 2025: झारखंड के गढ़वा में जुलूस के दौरान रथ की झांकी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Last Updated 07 Apr 2025 06:43:25 AM IST

देश भर में रविवार को रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह झांकी और जुलूस निकाले गए। इसी बीच झारखंड के गढ़वा में जुलूस के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।


झारखंड के गढ़वा में जुलूस के दौरान रथ की झांकी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

गढ़वा में नगर भ्रमण के लिए निकले जय भारत संघ टंडवा के अखाड़ा द्वारा बनाए गए रथ में अचानक आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब रथ जुलूस मंच के पास पहुंच चुका था और वहां पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

रथ में आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग घबराकर इधर-उधर दौड़ने लगे। आयोजन स्थल पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही आयोजन समिति और स्थानीय लोगों ने तत्काल जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी। प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए फायर ब्रिगेड की टीम को घटनास्थल पर रवाना किया।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचते ही बिना समय गंवाए आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की। कुछ ही समय में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जान-माल की बड़ी क्षति नहीं हुई, हालांकि रथ में लगी आग ने आयोजन की गति को कुछ देर के लिए प्रभावित जरूर किया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने तुरंत घटना स्थल का दौरा किया। गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे, एसडीओ संजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने तथा जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया।

आग पर काबू पाने के बाद आयोजन दोबारा शुरू किया गया। बाकी बचे अखाड़ा के रथों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया। एक-एक कर सभी रथों ने प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

स्थानीय लोगों और आयोजन समिति ने जिला प्रशासन, फायर ब्रिगेड टीम और पुलिस बल की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

आईएएनएस
गढ़वा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment