मोदी जी अगर चाय बेचते थे तो मैं भी मजदूरी करता था : खड़गे

Last Updated 05 Nov 2024 06:37:01 PM IST

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को हजारीबाग जिले के मांडू और रांची जिले के कांके में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे जुबानी हमले किए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के विचार सड़े हुए हैं। इनका काम झगड़ा लगाने का है। ये लोग ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दे रहे हैं, पर, बांटने वाले भी तुम हो और काटने वाले भी तुम ही हो।


कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी पर उनके बारे में झूठ बोलने और गलतबयानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी कल झारखंड में थे। हमने सुना कि उन्होंने मेरे बारे में कहा कि हम अपने वादे पूरे नहीं कर रहे। हमने कर्नाटक में झूठी गारंटी दी। मैं मोदी जी को चुनौती देता हूं कि बेंगलुरू आकर मुझसे खुली बहस कर लें। हम हिसाब देंगे कि हमने कर्नाटक की जनता को जो पांच गारंटियां दी थी, उन्हें पूरा कर रहे हैं। कांग्रेस की सरकारें जो कहती हैं, वह करके दिखाती हैं। दूसरी तरफ भाजपा वाले जो कहते हैं, वह करते नहीं और जो कुछ करते हैं तो गलत करते हैं।"

खड़गे ने कहा कि मोदी जी और अमित शाह सिर्फ झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा था कि काला धन लाकर सबकी जेब में 15 लाख डालूंगा। यह किसी को मिला क्या? अमित शाह से एक पत्रकार ने पूछा था तो उन्होंने कह दिया था कि वह चुनावी जुमला था। इसी तरह इन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। इस हिसाब से 10 साल में 20 करोड़ लोगों को नौकरियां मिलनी चाहिए थी, पर मिली क्या? किसानों की आमदनी दोगुनी करने से लेकर एमएसपी तक के इनके वादे झूठे निकले।

झारखंड में भाजपा की ओर से उठाए जा रहे बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह बताएं कि अगर घुसपैठ हो रही है तो वे दस साल से क्या कर रहे थे? क्या वे नींद की गोलियां खाकर सोए थे? हुकूमत तो उनके हाथ में है। बॉर्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी तो उनकी है। इसके बाद भी जब वे बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं तो वह एक तरह से देश की सेना के जवानों को बदनाम करते हैं।

खड़गे ने कहा कि चंद लोग भूल जाते हैं कि एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण का जो हक मिला, उसका श्रेय देश को आजादी दिलाने वाले गांधी जी, नेहरू जी, पटेल जी और अंबेडकर जी जैसे नेताओं को जाता है, जिन्होंने संविधान बनाया। आदिवासियों, पिछड़ों, दलितों को इस देश में कुछ मिला है तो कांग्रेस ने जद्दोजहद के साथ लड़कर उन्हें उनका हक दिलाया है। यह राजीव गांधी थे, जिन्होंने संविधान में संशोधन कर महिलाओं को पंचायतों से लेकर नगर निकायों तक में आरक्षण दिलाया। मोदी जी अगर चाय बेचते थे तो मैं भी मजदूरी करता था। हमें आगे आने का मौका मिला, जो संविधान ने दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन्होंने 200 से ज्यादा कंपनियां बेच दी। नेहरू जी ने देश में एचएल, भेल, इसरो जैसे कई उद्यम खड़े किए। मोदी जी बताएं कि क्या उन्होंने कोई भी ऐसा उद्यम खड़ा किया, जहां 20-25 हजार लोगों को रोजगार मिल सके। झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। इस सरकार ने राज्य में पिछड़ों का आरक्षण 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने और एससी-एसटी का आरक्षण दो-दो प्रतिशत और बढ़ाने का प्रस्ताव पारित कराकर भेजा था, लेकिन इसपर उनके गवर्नर कुंडली मारकर बैठ गए।

आईएएनएस
रांची


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment