हिमाचल में 11 बजे तक कई जगहों पर भारी मतदान

Last Updated 07 May 2014 02:39:17 PM IST

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तहत पहले चार घंटों में बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक कई इलाकों में भारी मतदान हुआ.


हिमाचल में 11 बजे तक मध्यम से तेज मतदान (फाइल फोटो)

कई जगहों पर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आयीं जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी थी और फसल सत्र चलने के बावजूद ग्रामीण इलाकों में मध्यम स्तर का मतदान हुआ.
    
शिमला जिले के रोहरू, जुब्बल और कोटखाई में भारी मतदान हुआ जहां 33 और 30 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि शिमला शहर में 21 प्रतिशत मतदान हुआ.
    
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी, मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह ने रामपुर में मतदान किया. पूर्व मुख्यमंत्री और कांगड़ा से भाजपा उम्मीदवार शांता कुमार ने पालमपुर में अपना वोट डाला.
    
पूर्व मुख्यमंत्री पी के धूमल और हमीरपुर से चुनाव लड़ रहे उनके बेटे अनुराग ठाकुर ने अपने परिवार के साथ समीरपुर में अपना वोट डाला जबकि केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला में अपना वोट डाला.    

कुल्लू, नालागढ़, हरोली, ऊना और कुछ अन्य जगहों पर सुबह में हल्का मतदान हुआ लेकिन 9 बजे के बाद मतदान ने गति पकड़ी.
    
कुल्लू के सोलांग नाला में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार की घोषणा की है और प्रशासन की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश हो रही है.
    
हमीरपुर जिले में 25 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना वोट डाला जबकि मंडी जिले में पहले चार घंटे में 25 से 30 प्रतिशत मतदान हुआ.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment