हिमाचल हाई कोर्ट में दो नए अतिरिक्त जजों की नियुक्ति
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में दो अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई.
HC में दो नए अतिरिक्त जजों की नियुक्ति (फाइल फोटो) |
न्यायाधीश पियार सिंह राणा और सुरेर ठाकुर को अदालत परिसर में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर ने शपथ दिलाई.
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय करोल, न्यायमूर्ति राजीव शर्मा, न्यायमूर्ति वी के शर्मा, न्यायमूर्ति धर्मचंद चौधरी और न्यायमूर्ति तरलोक चौहान मौजूद थे.
राणा (58) ने सोलन, चंबा, किन्नौर, मंडी, कांगड़ा और शिमला में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर काम किया है.
वह कांगड़ा, चंबा, सोलन, सिरमौर और किन्नौर में जिला उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष भी रहे.
वहीं ठाकुर (51) ने बिलासपुर, किन्नौर, सिरमौर और धर्मशाला के कांगड़ा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर सेवा दी.
वह कांगड़ा में श्रम अदालत के पीठासीन अधिकारी और शिमला में जिला उपभोक्ता विवाद निपटारा मंच के अध्यक्ष भी रहे.
Tweet |