कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं सीईओ: हिमाचल भाजपा
हिमाचल प्रदेश भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्तारूढ़ कांग्रेस के इशारे पर काम कर रहे हैं और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की गंभीर शिकायतों की अनदेखी कर रहे हैं.
|
भाजपा प्रवक्ता गणेश दत्त ने कहा कि पार्टी ने चुनाव आयोग से फिर शिकायत की जिसमें राज्य में कांग्रेस द्वारा सरकारी मशीनरी के कथित दुरूपयोग, सीईओ के पक्षपातपूर्ण रूख और विज्ञापनों के प्रकाशन में काल धन के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है.
दत्त ने कहा कि सीईओ को नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कथित विवादित बयान पर खुद ही स्वत: संज्ञान लेना चाहिए था. लेकिन उन्होंने इसकी अनदेखी की और हमें इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करनी पड़ी थी जिसने उपायुक्त, सोलन से रिपोर्ट मांगी थी.
उन्होंने कहा कि सीईओ की ओर से कोई कार्रवाई नहीं शुरू की गयी. ‘‘ भाजपा की ओर से दाखिल 60 शिकायतों में से 54 मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गयी जबकि छह अन्य मामलों में कार्रवाई शुरू करने की औपचारिकता की गयी’’.
Tweet |