हिमाचल बोर्ड के 12वीं के नतीजे शनिवार को संभव
हिमाचल प्रदेश बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन के बारहवीं के परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया जा सकता है.
Himachal Pradesh Board of School Education |
बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकरी देते हुए कहा कि हायर सेकेंडरी एजुकेशन का परीक्षा परिणाम 3 मई को घोषित किया जा सकता है.
बोर्ड की ओर से जारी की गयी विज्ञप्ति के मुताबिक साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के परीक्षा परिणाम एक साथ घोषित किए जा सकते हैं. पिछले वर्ष बोर्ड ने बारहवीं का परीक्षा परिणाम 6 मई को घोषित किया था. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने यह वार्षिक परीक्षा मार्च महीने में आयोजित की थी.
इस वर्ष बोर्ड ने यह परीक्षा राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर 05 मार्च को शुरू की थी जो 27 मार्च को सम्पन्न हुई. बोर्ड ने परीक्षा की शुरूआत अंग्रेजी से की थी जबकि आखिरी परीक्षा फ़िलॉसफ़ी से हुई थी. बोर्ड ने रिजल्ट समय पर घोषित करने के लिए सभी मूलभूत तैयारियां कर ली हैं.
Tweet |