हिमाचल में मोदी नाम से जनता को डरा रही है भाजपा: प्रतिभा सिंह
हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में फलीभूत हुई है.
![]() Pratibha Singh (file photo) |
प्रतिभा सिंह शिमला ग्रामीण के साथ लगती मंडी विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार तत्तापानी में मंगलवार को चुनावी अभियान में अनेकों जनसभाएं सम्बोधित की.
इस अवसर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के अल्प कार्यकाल में ही शिक्षा सड़क स्वास्थ्य में अभूतपूर्व विकास हुआ है और आगामी वर्षों में इन विकास कार्यों को गति मिलेगी.
इसके साथ ही भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान विकास का कोई भी कार्य नहीं किया है. इस संसदीय क्षेत्र में ही सभी कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में हुए हैं.
प्रतिभा सिंह ने कहा कि भाजपा लोगों को मोदी नाम से डरा रही है. वास्तव में प्रदेश में मोदी नाम की कोई भी लहर नहीं है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सदा ही क्षेत्रवाद, धर्म, जातिवाद के नाम पर लोगों को भ्रमित करती आई है. यही नहीं प्रदेशवासियों को जिलों के नाम पर भी बांटने की कई मर्तबा कोशिश की गई है. इस अवसर पर उनके साथ आए सीपीएस और करसोग विस क्षेत्र के विधायक मनसा राम भी उपस्थित रहे.
Tweet![]() |