हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कुंज लाल का निधन
हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री कुंज लाल का रविवार को कुल्लू जिले के मनाली में उनके आवास पर निधन हो गया.
|
वह 89 वर्ष के थे. कुंज के परिवार के सूत्रों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और रविवार दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनके पार्थिव शरीर को सोमवार को मुखाग्नि दी गई. ठाकुर कुंज लाल दो बार हिमाचल प्रांत के मंत्री रहने के अलावा पहली बार 1977 में विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे थे.
शांता कुमार के मंत्रिमंडल में बागवानी मंत्री बने. उसके बाद 1989 में फिर से विधानसभा पहुंचे और उस दौरान भी वे हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे.
कुंज लाल जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य भी रहे और आरएसएस में पंजाब, जम्मू काश्मीर और हिमाचल में प्रचारक की भूमिका निभाई.
1944 से आरएसएस से जुड़े थे. वर्तमान में उनके मझले पुत्र गोविंद सिंह ठाकुर लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं.
ठाकुर के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रो. प्रेम कुमार धूमल, हिमाचल प्रभारी बलवीर पुंज, सतपाल सत्ती, पवन राणा, रामस्वरूप शर्मा, जय राम ठाकुर, गुलाब सिंह ठाकुर, रूप सिंह ठाकुर, महेंद्र सिंह ठाकुर सहित प्रदेश में भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
Tweet |