अपने ही भार से गिर जाएगी कांग्रेस की अगुवाई वाली हिमाचल प्रदेश सरकार: धूमल
भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वीरभद्र सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनावों में राज्य की सभी चार सीटों पर मात खाने के बाद अपने ही भार से गिर पड़ेगी.
भाजपा नेता प्रेम कुमार धूमल (फाइल फोटो) |
धूमल ने एक बयान में कहा, ‘‘सदन में कांग्रेस के सिर्फ 35 विधायक हैं. एक वोट का बहुमत. लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस वीरभद्र को हटा देगी और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय भी उसका साथ छोड़ देंगे’’ .
भाजपा नेता ने कहा लोकसभा चुनाव में राजग को स्पष्ट बहुमत हासिल होगा और नरेंद्र मोदी निश्चित तौर पर अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.
गौरतलब है कि 7 मई को हिमाचल प्रदेश की चार सीटों पर मतदान होगा.
हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों के लिए करीब 38 उम्मीदवार हैं पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर के आसार नजर आ रहे हैं.
इन उम्मीदवारों में 12 कांगड़ा से, हमीरपुर में 10, मंडी में 9 और शिमला में 7 उम्मीदवार मैदान में हैं. लेकिन कांगड़ा को छोड़कर अन्य सीटों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर नजर आ रही है.
कांगड़ा में भाजपा के बागी नेता और मौजूदा सांसद राजन सुशांत आप के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
Tweet |