धूमल, ठाकुर के खिलाफ आरोपपत्र राजनीतिक साजिश: बीजेपी

Last Updated 27 Apr 2014 04:56:27 PM IST

बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके सांसद बेटे अनुराग ठाकुर के खिलाफ दायर आरोपपत्र एक राजनीतिक साजिश है.


इसने कहा कि यह वीरभद्र सिंह पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों से लोगों का ध्यान हटाने की कोशिश है.
    
बीजेपी प्रवक्ता गणेश दत्त ने कहा, ‘‘हमीरपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे अनुराग ठाकुर की छवि खराब करने और बीजेपी को नुकसान पहुंचाने के लिए लोकसभा चुनावों की पूर्व संध्या पर जल्दबाजी में चालान पेश किया गया और सरकार की कार्रवाई का समय उसकी मंशा पर संदेह पैदा करता है’’.

वहीं बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने अपने पिता प्रेम कुमार धूमल और अपने खिलाफ आरोपपत्र दायर होने को ‘‘मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा बदले की कार्रवाई’’ बताते हुए कहा कि यह कार्रवाई केवल ‘‘प्रतिष्ठा खराब’’ करने के लिए की गई है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) को आवंटित जमीन पर गलत निर्माण से जुड़े मामले में गत शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके सांसद पुत्र अनुराग ठाकुर सहित कई लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किए गए.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment