हिमाचल में 'महिला स्वयं सहायता समूह' को ऋण देने पर सहमत सहकारी बैंक
Last Updated 25 Apr 2014 02:51:26 PM IST
हिमाचल प्रदेश में सभी सहकारी बैंक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में भाग लेने को तैयार हो गये हैं.
महिला समूह को ऋण देगा सहकारी बैंक (फाइल फोटो) |
इसके तहत महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) को वाणिज्यिक बैंक की तर्ज पर सस्ती दर कर्ज दिया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश सरकार में प्रधान सचिव (वित्त) श्रीकांत बालदी ने बैंक प्रमुखों की बैठक में कहा कि राज्य में बैंकों का प्रदर्शन अच्छा है और दिसंबर 2013 तक विभिन्न गतिविधियों के लिये 9,265 करोड़ रुपये के ताजा ऋण के वितरण के साथ लक्षित बजट को पार कर लिया है.
उन्होंने कहा कि दिसंबर 2013 को समाप्त तिमाही में 54 नई बैंक शाखाएं खोली गयी जिससे राज्य में बैंक शाखाओं की संख्या बढ़कर 1,760 हो गयी है.
इसके अलावा बैंकों ने 1305 एटीएम स्थापित किये.
Tweet |