मासूम भाई-बहन की हत्या पुलिस मामले की जांच में जुटी
Last Updated 10 May 2014 03:06:02 PM IST
हरियाणा के सोनीपत जिले के जाखौली गांव में शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात शख्स ने दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी.
भाई-बहन की हत्या पुलिस मामले की जांच में जुटी (फाइल फोटो) |
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान बिजेंद्र (4) और सुजाता (7) के रूप में की गई है.
हत्यारे ने वारदात को अंज़ाम उस समय दिया जब दोनों बच्चे घर में अकेले थे और इनके माता-पिता मजदूरी करने गये थे.
बिजेंद्र का शव घर में मिला जिस पर किसी तेज धारदार हथियार के निशान हैं जबकि सुजाता का शव घर के पास खेत मिला और उसकी गला दबा कर हत्या की गई.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बदांयु जिले का दुर्गा पाल गत कई सालों से इस गांव में रहता है.
वह राई इंडस्ट्रियल क्षेत्र में माली का काम करता है. बच्चों की मां की भी घर में नहीं थी. इन दोनों की गैर मौजूदगी में दोनों बच्चों की हत्या की गई.
Tweet |