हरियाणा में पड़ोसी ने किया लड़की से दुष्कर्म
हरियाणा के फरीदाबाद में घर बुलाकर एक पड़ोसी द्वारा एक लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
हरियाणा में पड़ोसी ने किया लड़की से दुष्कर्म (फाइल फोटो) |
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एनआईटी निवासी एक लड़की ने पुलिस में शिकायत दी कि उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 452, 376 और 506 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
16 वर्षीय किशोर को शिक्षिका बहला फुसलाकर भगा ले गई
हरियाणा के फरीदाबाद में टय़ूशन पढ़ाने वाली एक शिक्षिका द्वारा 16 वर्षीय किशोर को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गांव सारन निवासी डिगम्बर सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि उसका 16 वर्षीय लड़का यश तेवतिया जवाहर कॉलोनी निवासी नीलम नामक शिक्षिका के यहां टय़ूशन पढ़ता था.
दो दिन पूर्व वह टय़ूशन गया था और वापस घर नहीं आया. बाद में उसे पता चला कि शिक्षिका नीलम उसके बेटे को बिना बताए बहला फुसलाकर अपने साथ कहीं ले गई.
वहीं एक अन्य मामले में गांव सीकरी निवासी तेजपाल ने पुलिस में शिकायत दी कि धर्मेन्द्र और गुड्डी निवासी सीकरी उसकी लड़की को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गए.
पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
Tweet |