हरियाणा-पंजाब में गर्म हवाओं का जोर
Last Updated 02 May 2014 11:16:25 AM IST
हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है.
हरियाणा का मौसम |
हरियाणा के हिसार में सबसे ज्यादा तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
स्थानीय मौसम विभाग कार्यालय के अनुसार हिसार में आज पारे का स्तर सामान्य अधिकतम तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा जो कल से यह एक डिग्री ज्यादा था.
चंडीगढ़ निवासियों के लिए भी काफी गर्म दिन रहा और वहां का तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अगले दो दिन में दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है.
Tweet |