फरीदाबाद में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या

Last Updated 29 Apr 2014 06:06:11 AM IST

फरीदाबाद जिले के दयालपुर गांव में कुछ व्यक्तियों ने कथित तौर पर एक कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी.


फरीदाबाद में कबड्डी खिलाड़ी की हत्या

पुलिस ने आज बताया कि खिलाड़ी एक अदालती मामले में आपसी सहमति को राजी नहीं था.

पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि बिजेंद्र को ‘‘सरदार कबड्डी’’ के नाम से भी जाना जाता था. वह एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी था.

बिजेंद्र के भाई राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बिजेंद्र एक जिम चलाता था. कल रात राजेंद्र और उसके एक और भाई रोहताश बिजेंद्र के जिम के पास की खेत में काम कर रहे थे तभी उन्होंने उसकी चीख सुनी.

दोनों जैसे ही जिम पहुंचे वहां उन्होंने देखा कि नौ-दस लोग बिजेंद्र पर तलवार और हंसिया से हमला कर रहे हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि जब राजेंद्र और रोहताश ने बिजेंद्र को बचाने की कोशिश की तो उन लोगों ने दोनों पर भी हमला किया. बाद में हमलावर वहां से फरार हो गए.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment