नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के आरोप में युवक पर मामला दर्ज
Last Updated 28 Apr 2014 09:52:26 PM IST
हरियाणा के फरीदाबाद में एक नाबालिग लड़की को दोबारा भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में मामला दर्ज (फाइल फोटो) |
आरोपी इससे पहले भी उक्त लड़की को भगाकर ले गया था और इस मामले में वह अदालत से जमानत पर रिहा हुआ था.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी उसकी 16 वर्षीय नाबालिग लड़की रूचि को एक युवक कुछ समय पूर्व भगाकर ले गया था ओैर उस मामले में अदालत से जमानत पर घर आया हुआ था.
दो दिन पूर्व वह उसकी बेटी को फिर बहला फुसलाकर शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया.
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
Tweet |