विवाहिता एवं बच्चियों को आगरा नहर में फेंका

Last Updated 26 Apr 2014 09:11:40 PM IST

हरियाणा के जिला फरीदाबाद में दहेज लोभी ससुरालियों द्वारा एक विवाहिता व उसकी बच्चियों को आगरा नहर में फेंकने का मामला प्रकाश में आया है.


विवाहिता एवं बच्चियों को आगरा नहर में फेंका (फाइल फोटो)

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद निवासी पवन पाराशर ने पुलिस में शिकायत दी कि उसने अपनी बहन सीमा की शादी 23 फरवरी, 2008 को संदीप निवासी तिलपत के साथ की थी.

शादी के दौरान उसके उन्होंने करीब 15 लाख रूपए खर्च करके अपनी बहन को विदा किया था, लेकिन शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसके ससुराल वाले उसे ताने देने लगे.

उन्होंने बताया कि ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रूपए नगद व एक होंडा सिटी कार लाने की मांग करते थे, जिसको लेकर उसे प्रताड़ित किया जाता था. 

इस बीच पवन को फोन आया कि उसकी बहन व उसकी बच्चियां आगरा नहर में गिर गई और उसकी बहन सीमा व उसकी एक बेटी को तो राहगीरों ने बचा लिया, जबकि उसकी दूसरी बच्ची बह गई. मामले की जानकारी उन्होंने पुलिस को दी.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीमा को उपचार के लिए सर्वोदय अस्पताल व उसकी बेटी को बीके अस्पताल में दाखिल करवाया, जबकि उसकी दूसरी बच्ची की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस का कहना है कि सीमा के होश में आने के बाद ही उसके बयान दर्ज किए जाएंगे, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment