हरियाणा में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने लगाई फांसी
हरियाणा के फरीदाबाद में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
हरियाणा में विवाहिता ने लगाई फांसी (फाइल फोटो) |
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी विजयपाल सिंह ने पुलिस में शिकायत दी कि उन्होंने अपनी बहन बबली की शादी पांच वर्ष पूर्व गांव थंथरी पलवल में की थी.
शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन बबली को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे और उससे मारपीट करते थे.
पिछले महीने बबली के ससुराल वालों ने उससे रूपए की मांग की और ससुरालियों की प्रताड़नाओं से तंग आकर बबली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बबली के ससुराल वालों ने उसकी लाश को थाने के बाहर पेड़ पर लटका दिया.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति पप्पन, ससुर रघुराज, जेठ सत्तन, जेठानी सावित्री, देवर अजीत, देवरानी यशोदा, सास भगवान देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
Tweet |