हरियाणा के रेवाड़ी में किशोरी से बलात्कार, हत्या

Last Updated 23 Apr 2014 09:05:08 PM IST

हरियाणा में रेवाड़ी के पास 15 साल की एक लड़की से बलात्कार के बाद अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.


रेवाड़ी में किशोरी से बलात्कार, हत्या (फाइल फोटो)

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मृतका के माता-पिता खेत गए हुए थे. वे मंगलवार दोपहर घर लौटे और पाया की लड़की मृत पड़ी हुई है. उसके हाथ पैर बंधे हुए थे.
    
पुलिस के मुताबिक परिवार ने आरोप लगाया है कि हत्या से पहले उससे बलात्कार किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

दहेज के लिये प्रताड़ित करने का मामला दर्ज

वहीं एक अन्य मामले में हरियाणा के फरीदाबाद में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
  
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार डबुआ कालोनी की कविता भाटिया ने पुलिस में शिकायत की है कि उसकी शादी 18 सितंबर, 2012 को हुई थी.

शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर उसे उसका पति लवलीन, ससुर सुरेंद्र कुमार भाटिया, सास सुनीता भाटिया प्रताड़ित कर जान से मारने की धमकी देते है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment