जीजा ने साली को देह व्यापार में धकेला

Last Updated 22 Apr 2014 11:50:11 AM IST

पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग लडक़ी को हरियाणा के फतेहाबाद में बेचे जाने का मामला सामने आया है.


साली को देह व्यापार में धकेला (फाइल फोटो)

हिसार पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है. जांच पड़ताल में सामने आया है कि इस लडक़ी को उसके जीजा ने बेचा था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फतेहाबाद की भाटिया कालोनी में चोरी-छिपे जिस्मफरोशी चलाने वालों के ठिकाने में कैद यह नाबालिग लडक़ी सुबह दलालों के चंगुल से भाग निकली. उसके बाद मामले का खुलासा हुआ. लडक़ी भागकर कॉलोनी के एक घर में जा घुसी और घर के मालिक को अपनी पूरी कहानी बताई.

इसके बाद मोहे के लोगों और वुंछ पार्षदों को बुलाकर उनकी मौजूदगी में लडक़ी के बारे में पुलिस को सूचित किया गया.

सिटी पुलिस को लडक़ी ने बताया कि वह कोलकाता के पास एक गांव की रहने वाली है. उसका चचेरा जीजा राजू उसे काम दिलाने के बहाने दिी लेवंर आया था. उसे वह बेचकर किसी के घर छोड़ गया. लगातार दो दिन से उसे घर में बांधकर रखा गया और जबरदस्ती की.

एसएचओ सिटी गौरव शर्मा ने कहा है कि फिलहाल लड़की के बारे में जानकारी ली गई. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी. अपने बयानों में लडक़ी ने एक महिला तथा पांच युवकों का जिक्र किया है उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment