कशीदाकारी Factory में हुए विस्फोट में 30 घायल
पांदेसरा इलाके की एक कशीदाकारी इकाई में हुए एक बड़े विस्फोट में कम से कम 30 लोग घायल हो गए.
|
अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि यह विस्फोट या तो एलपीजी गैस सिलेंडर में रिसाव से हुआ या फिर इस इकाई के गोदाम में रखे ट्रांसफॉर्मर के कारण. यह कशीदाकारी इकाई पांदेसरा इलाके की उमिया इंडस्ट्रियल सोसाइटी में है.
अग्निशमन के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें उस इकाई में एक शॉर्ट सर्किट और फिर विस्फोट की सूचना मिली. इस विस्फोट में 30 लोग घायल हो गए. इनमें से अधिकतर लोगों को जलने से चोटें आई हैं. विस्फोट की वजह की पुष्टि की जानी अभी बाकी है.’’
विस्फोट की सूचना मिलने के बाद सूरत अग्निशमन के अधिकारी नगर निगम के आयुक्त एम के दास के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.
विस्फोट और उसके बाद लगी आग से घायल होने वाले लोगों में दो महिलाएं और 12 बच्चे भी शामिल हैं.
अधिकारी ने कहा, ‘‘इनमें से अधिकतर लोग इस इकाई के कर्मचारी हैं. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि गोदाम के दोनों ओर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. विस्फोट के कारण कई ईंटें और पत्थर इकाई के पास रहने वाले लोगों को भी लगे.’’
सभी घायलों को इलाज के लिए सूरत सिविल अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने दावा किया कि घायलों में से 10 लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल के बर्न वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.
Tweet |