पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की

Last Updated 09 May 2014 03:15:43 PM IST

एक व्यक्ति ने शुक्रवार सुबह कथित तौर पर अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली.


बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी की (file photo)

पुलिस ने बताया कि शुरआती जांच से पता चला है कि पांडेसरा इलाके में स्थित महादेव सोसाइटी के अपने आवास में 40 साल के आनंद गायवाड ने पहले अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की फिर खुद को फांसी लगा ली.
 
मृतकों की पहचान आनंद गायवाड़, उसकी पत्नी ज्योति (35), बेटा जयेश (12), और बेटी नूतन (15) तथा प्राजक्ता (9) के रूप में हुई है.
 
पुलिस ने कहा कि आनंद छत से लटका मिला जबकि परिवार के अन्य सदस्य फर्श और बेड पर पड़े हुए थे तथा उनकी गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे.


 
पुलिस इंस्पेक्टर वी जी पटेल ने कहा, ‘‘ ऐसा लगता है कि आनंद ने पहले अपनी पत्नी और तीन बच्चों को कुछ नशीला पदार्थ खिला कर बेहोश किया फिर उनका गला घोंट दिया.

इसके बाद खुद को भी फांसी पर लटका लिया. अभी तक हमें कोई पत्र बरामद नहीं हुआ है. हम उनके द्वारा उठाए गए इस कदम की वजहों की तलाश कर रहे हैं.‘‘
 
घटना के पीछे की वजहों को जानने के लिए आनंद के पड़ोसियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment