कांग्रेस को गुजरात में छह सीट का भरोसा
गुजरात में भाजपा का मिशन-26 का सपना साकार होता नजर नहीं आ रहा है.
गुजरात में छह सीट का भरोसा (file photo) |
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस की आंतरिक रिपोर्ट में छह सीटों पर जीत का भरोसा जताया गया है. साथ ही कांग्रेस इतनी ही सीटों पर कड़े मुकाबले का दावा भी कर रही है. हालांकि, भाजपा को इस चुनाव में मिशन-26 पूरा न होने के बावजूद तीन से चार सीट की बढ़त मिलती नजर आ रही है.
भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी मध्य गुजरात में वड़ोदरा लोकसभा सीट से मैदान में हैं. पार्टी को इसका सीधा फायदा मध्य गुजरात और चरोत्तार इलाके में मिलता नजर आ रहा है.
इस चुनाव में भाजपा के खाते में तीन-चार सीट का इजाफा होता नजर आ रहा है, जबकि कांग्रेस को इतनी ही सीटें खोनी पड़ सकती हैं. भाजपा सभी 26 सीट पर, कांग्रेस 25 सीट पर जबकि उसकी सहयोगी राकांपा पोरबंदर सीट से चुनाव मैदान में है. यहां कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए सांसद विट्ठल रादडिया और राकांपा के कांधल जाडेजा के बीच मुकाबला है.
Tweet |