अमूल ने गुजरात में दूध का भाव प्रति किलो 2 रुपये बढ़ाया
दूध और दुग्ध उत्पादों का कारोबार करने वाली कंपनी अमूल गुजरात में रविवार से दूध के भाव में 2 रुपये पति लीटर की वृद्धि करेगी.
अमूल दूध (फाइल फोटो) |
अमूल ब्रांड से दूध बेचने वाले सहकारी कंपनी गुजरात सहकारी दूध विपणन परिसंघ (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को कहा कि दूध की खरीद लगात बढने के कारण यह निर्णय किया गया है. अमूल गुजरात में हर रोज 45 लाख लीटर दूध बेचती है.
जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा, ‘‘हम गुजरात में अपने हर तरह के दूध के भाव 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा रहे हैं.’’
अमूल गोल्ड (फुल क्रीम) का दाम 44 रुपये लीटर से बढ़ाकर 46 रुपये प्रति लीटर किया गया है. अमूल ताजा (टोंड) का मूल्य अब 34 रुपये जबकि अमूल शक्ति (स्टैंर्डड) 42 रुपये तथा अमूल स्लिम-एन-ट्रिम (डबल टोंड) का दाम 32 रुपये प्रति लीटर होगा.
सोढ़ी ने कहा, ‘‘हमने पिछली बार अक्तूबर में दाम बढ़ाये थे. उसके बाद से दूध की खरीद लागत बढ़ी है. मुद्रास्फीति बढ़ी है.’’
यह पूछे जाने पर कि क्या जीसीएमएमफ दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र समेत अन्य बाजारों में भी अमूल दूध की कीमतें बढ़ाएगी, तो उन्होंने कहा, ‘‘हम फिलहाल कीमत को रोके हुए हैं. देखते हैं क्या होता है.’’
अमूल राष्ट्रीय राजधानी में दूध की बड़ी आपूर्तिकर्ता है और रोजाना 26 लाख लीटर दूध बेचती है.
Tweet |