गुजरात में 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी
Last Updated 03 May 2014 04:55:15 AM IST
भावनगर में उमराला तहसील के वदोद गांव में तीन साल की एक बच्ची खुला छोड़ दिए गए एक बोरवेल में गिर गई और अंदर फंस गई.
|
भावनगर के कलेक्टर पी के सोलंकी ने बताया ‘‘लड़की करीब 600 फुट गहरे बोरवेल में शाम चार बजे गिरी. वह 28 फुट की गहराई में फंसी हुई है.’’
कल्पना नामक इस बच्ची के अभिभावक गांव में मजदूरी करते हैं.
सोलंकी ने बताया ‘‘बचाव दल आवश्यक उपकरण के साथ मौके पर पहुंच गया है. उप संभागीय मजिस्ट्रेट भी फायर ब्रिगेड के दलों और अन्य के साथ वहां हैं.’’
उन्होंने बताया कि बच्ची का दम न घुटे इसके लिए आक्सीजन और अन्य चीजों की आपूर्ति की जा रही है.
Tweet |