नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार ने मान ली हार

Last Updated 02 May 2014 05:28:56 PM IST

गुजरात में कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही अपनी हार मान ली है.


कांग्रेस उम्मीदवार ने मान ली हार (file photo)

इससे कांग्रेस को भारी शर्मिदगी उठानी पड़ रही है. जामनगर से दो बार सांसद रहे 56 वर्षीय विक्रम मदाम ने गुरूवार को घोषणा की थी कि वह भाजपा के उम्मीदवार से हार जाएंगे.

जामनगर से विक्रम मदान की भतीजी पूनम मदाम चुनाव लड़ रही है. गुजरात में बुधवार को सभी 26 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. मतदान के बाद मदाम ने सौराष्ट्र में पत्रकारों के समक्ष घोषणा की थी कि वह 30 हजार वोटों से हार जाएंगे. उन्होंने समर्थकों से चुनावी नतीजों पर सट्टा नहीं लगाने की अपील की. मदाम ने कहा,मैं हकीकत पसंद इंसान हूं. मैं सच्चाई से भागने में विश्वास नहीं करता.

उनकी भतीजी पूनम मदाम कांग्रेस से विधायक थी लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा उन्हें अपने पाले में ले आई. भाजपा ने पूनम से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देने का वादा किया था. पूनम के चाचा विक्रम मदाम 2004 से जामनगर से चुनाव जीतते आए हैं.

जामनगर में 57.42 फीसदी मतदान हुआ था. जामनगर कांग्रेस के लिए सेफ सीट मानी जाती है. कुछ कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि विक्रम मदाम को हराने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरा जोर लगाया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment