गुजरात लोकसभा चुनाव: असामाजिक तत्वों पर सुरक्षा नजर
गुजरात में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
|
राज्य में संवेदनशील क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पहली बार अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.
राज्य में सभी 26 सीटों पर कल एक ही चरण में मतदान होगा. इसके लिए 45 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 45 हजार 380 में से 23 प्रतिशत मतदान केंद्र या तो संवेदनशील या अति संवेदनशील हैं.
गुजरात ने कानून व्यवस्था की स्थिति बहाल रखने के लिए नियमित पुलिस बल के एक लाख कर्मियों के अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की 175 कंपनियां तैनात की हैं. इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, रैपिड एक्शन फोर्स, आईटीबीपी शामिल हैं. प्रत्येक कंपनी में 70 से 90 जवान हैं जिससे जवानों की कुल संख्या 14 हजार हो जाती है.
राज्य के पुलिस महानिदेशक पीसी ठाकुर ने कहा, ‘‘हम राज्य में विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहले ही अर्धसैनिक बलों की इन 175 कंपनियों को तैनात कर चुके हैं. उनके साथ होमगार्डस, ग्राम रक्षक दल और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित एक लाख से अधिक राज्य पुलिसकर्मी होंगे.’’
ठाकुर ने कहा, ‘‘हमने पहली बार असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए अर्धसैनिक बलों को सक्रियता से शामिल करने का फैसला किया है.’’
Tweet |