वडोदरा में होगा आरएसएस सम्मेलन
Last Updated 05 Sep 2012 08:26:45 AM IST
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सात सितंबर से अपने शीर्ष पदाधिकारियों का तीन दिवसीय सम्मेलन वडोदरा में करेगा.
वडोदरा में होगा आरएसएस सम्मेलन |
इस सम्मेलन में मुख्यत: कोयला ब्लाक आवंटन पर कांग्रेस-भाजपा के रुख और जल्द होने वाले चुनाव पर चर्चा होगी.
आरएसएस की एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘60 शीर्ष पदाधिकारी देश की वर्तमान स्थिति पर विचार करेंगे और आरएसएस की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे. वे बैठक में भविष्य की रणनीति भी तय करेंगे.’
एक सूत्र ने कहा, ‘इस तरह की बैठक हर दो-तीन साल में एक बार होती है. इस सम्मेलन का काफी महत्व है क्योंकि 2014 के आम चुनाव से पहले यह इस तरह का अंतिम सम्मेलन होगा.’
Tweet |