गोवा में मालगाड़ी पटरी से उतरी: कोंकण रेल मार्ग पर यातायात बाधित

Last Updated 14 Apr 2014 03:26:32 PM IST

महाराष्ट्र में कोंकण रेलवे मार्ग पर उकाशी के समीप सोमवार को सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई जिससे इस मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया.


कोंकण रेल मार्ग पर मालगाड़ी पटरी से उतरी (फाइल फोटो)

कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के जनसंपर्क प्रबंधक बबन घाटगे ने बताया कि उकाशी रेलवे स्टेशन के समीप एक सुरंग में सुबह करीब सवा आठ बजे एक मालवाहक गाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए.
   
इसके कारण तीन ट्रेनें रद्द कर दी गयीं और करीब दस ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया.
   
उकाशी महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले से करीब 19 किलोमीटर दूर है.
   
रेल मार्ग को दुरूस्त करने का काम युद्धस्तर पर जारी है. शुरूआती अनुमान के अनुसार, मार्ग को ठीक करने में दस घंटे से अधिक का समय लगेगा क्योंकि जहां डिब्बे पटरी से उतरे थे वह जगह सुरंग के भीतर है. सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी.
   
इस घटना के कारण केआरसीएल ने मंडोवी एक्सप्रेस और कोंकण कन्या समेत तीन ट्रेनें रद्द कर दीं जो मडगांव से मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की ओर जा रही थीं.
  
प्रवक्ता ने बताया कि मेंगलूर और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली मत्स्यगंधा एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment