गोवा के नये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मुद्दे पर पीछे हटी कांग्रेस
Last Updated 08 Apr 2014 10:04:01 PM IST
अपने पहले के रूख से पूरी तरह पीछे हटते हुए कांग्रेस ने कहा कि मोपा में नये अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रस्ताव पर इंतजार किया जा सकता है.
गोवा में नये एयरपोर्ट मुद्दे पर पीछे हटी कांग्रेस (फाइल फोटो) |
कांग्रेस ने कहा कि डबोलिम में वर्तमान सुविधाएं अगले 70-80 वर्षों के लिए पर्याप्त है.
गोवा कांग्रेस के प्रमुख जॉन फर्नांडिस ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि वर्तमान डबोलिम हवाई अड्डा में अगले 70- 80 वर्षों के लिए पर्याप्त क्षमता है’’.
फर्नांडिस का रूख पार्टी से अलग है जो उत्तरी गोवा में नये ग्रीनफिल्ड हवाई अड्डे के पक्ष में है जिसे संप्रग सरकार से मंजूरी मिली हुई है.
Tweet |