Chhattisgarh Encounter : बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

Last Updated 13 Apr 2025 07:48:20 AM IST

Chhattisgarh Encounter : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए।


बीजापुर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर (File photo)

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने बताया कि इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह करीब नौ बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।

उन्होंने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), कोबरा (सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) की 202वीं और 210वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल थे।

भाषा
बीजापुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment