छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, एक नक्सली ढेर
Last Updated 03 Apr 2021 04:22:16 PM IST
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए।
|
नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों को टारगेट करते हुये यह हमला किया है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने तीन जवान के शहीद होने और तीन जवान के घायल होने तथा एक नक्सली का शव बरामद होने की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया की मुठभेड़ में हताहत होने वाले जवानों की संख्या बढ़ सकती है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, यह एनकाउंटर बीजापुर-सुकमा सीमा के तररेम इलाके के जूनागढ़ और टेकलगुडा गांव के पास हुआ है। यह हिडमा का गांव माना जाता है।
पिछले 15 दिनों से नक्सलियों का जमावाड़ा था। दोपहर तक जवानों और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त गोलीबारी चालू रही है।
| Tweet |