छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले में 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर
Last Updated 03 Apr 2021 01:19:08 PM IST
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चार नक्सली सदस्यों ने माओवादी संगठन को छोड़कर पुलिस के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया, जिसमें तीन महिला नक्सली शामिल हैं।
छत्तीसगढ़: नारायणपुर जिले में 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर (फाइल फोटो) |
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल पुलिस के समक्ष समर्पण करने वाले नक्सलियों में हेमबती सलाम निवासी महिला गवाड़ी थाना झाराघाटी जिला नारायणपुर, माड़ डिवीजन मास स्कूल टीम शिक्षिका पर 5 लाख रूपये का इनाम पुलिस ने घोषित किया था।
मंगू मोडियाम ग्राम डल्ला थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर कसनसुर एलओएस सदस्य जिला गढ़चिरोली पर एक लाख का ईनाम, मासे पोडिय़ामी निवासी पोकानार थाना कुकडाझोर जिला नारायणपुर इन्द्रावती एलओएस सदस्य एक लाख का ईनाम घोषित और मोटी उसेंडी निवासी हिकुल थाना ओरछा जिला नारायणपुर पोरयुल पंचायत सीएनएम सदस्य शामिल हैं।
| Tweet |