छत्तीसगढ़: मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने ली 2 युवकों की जान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में दो युवकों की हत्या कर दी।
![]() (फाइल फोटो) |
बेदरे थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंद्रावती नदी के पार नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर पुलिस मुखबिरी के आरोप में दो युवकों की हत्या कर दी। कल देर रात एक युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं नक्सलियों के भय के कारण परिजन दूसरे युवक की जानकारी पुलिस को देने से डर रहे हैं।
पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले बेदरे पुलिस ने नदी के पार एक ऑपरेशन चलाकर कुछ नक्सलियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद नाराज नक्सलियों ने माड़ के नुगुर गांव में जनअदालत लगाकर मनीष पल्लो और एक अन्य युवक की हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने युवकों पर पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर उनकी हत्या की है।
मारे गए ग्रामीण मनीष का शव देर रात बीजापुर लाया गया, जबकि दूसरे युवक की कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
| Tweet![]() |